मोदी जी टीम से कैबिनट में छत्तीसगढ़ प्रदेश से मंत्री तेज र्तर्रार महिला शक्ति की मिशाल केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय श्रीमती रेणुका सिंह जी* से होली पर्व के पश्च्यात होली मिलन में उनके निवास स्थान – श्रीनगर (रामानुजनगर) पर सौजन्य भेंट करते हुए बलरामपुर *जिले के भाजपा अध्यक्ष श्री शिवनाथ यादव जी के साथ बलरामपुर विधानसभा से भाजपा से रहे प्रत्याशी श्री रामकिसुन सिंह जी , भाजपा प्रदेश ब्यापार प्रकोष्ठ सदस्य श्री गोपाल कश्यप जी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सीताराम कुशवाहा जी , सांसद प्रतिनिधि – श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी जी एवं श्री रामकुमार कुशवाहा जी* सहित जिला बलरामपुर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मिलकर बधाई दिए साथ ही क्षेत्र के समस्याओ को भी अवगत कराये और *मुख्य रूप से रेल मार्ग पर चर्चा हुआ की वाड्रफनगर की जनता की बहुत दिनों से माँग है की अगर अंबिकापुर से रेनुकूट /बनारस रेल मार्ग जुट जाता तो यह सभी क्षेत्र और तेजी से विकसित होगा होगा* जिसका रेल विभाग द्वारा सर्वे भी हो गया है । *जिस पर महोदया जी द्वारा गंभीरता से लेते हुए बोली की मैं हर संभव प्रयाश करुँगी और विषय में रेल मंत्री जी से बात करके त्वरित प्रक्रिया संपन्न करवाऊंगी , सरगुजा सहित पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को और विकसित करना मेरा लक्ष्य है ।