टूर्नामेंट जीतने बेहतर रक्षापंक्ति जरुरी : लाकड़ा

बेंगलुरू । भारतीय टीम के डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने कहा है कि आक्रामक हॉकी के साथ ही बेहतर रक्षापंक्ति से ही टीम को जीत मिलती है। लाकड़ा ने कहा है कि कोच कोच ग्राहम रीड का भी मानना है कि जीत के लिए आक्रामक रणनीति के साथ ही अच्छी रक्षापंक्ति भी होना जरुरी है। भारत ने गत माह ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमों को हराया था। उन्होंने कहा कि मैं टीम का अनुभवी डिफेंडर हूं पर मैं अपनी जगह तय मानकर नहीं चलता। हम सभी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के जरिये अपनी जगह बनानी होगी इसमें अभ्यास और सभी मैचों में अपना सौ फीसदी योगदान देना होगा।लाकड़ा ने कहा एक टीम के तौर पर हम आक्रामक हॉकी खेलना पसंद करते हैं जिसमें गोल करने के अधिक से अधिक प्रयास किये जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोच रीड रक्षापंक्ति पर भी उतना ही जोर देते हैं। उनका मानना है कि अच्छे डिफेंस से मैच ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट भी जीते जा सकते हैं। लकड़ा फिट नहीं होने के कारण रियो ओलंपिक से बाहर रहे थे पर अब वह टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *