बाजार की सपाट शुरुआत, 31,000 के ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129.43 अंक यानी 0.41 फीसदी की ढलान के साथ 31,260.64 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 9285.40 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी।
74.13 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 14 पैसे की बढ़त के बाद 74.13 के स्तर पर खुला। जबकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट सपाट स्तर पर था। सेंसेक्स 221.50 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के बाद 31,611.57 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 फीसदी की गिरावट के बाद 9,197.40 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन निवेशकों के डूबे 7.5 लाख करोड़
पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के बाद 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी की गिरावट के बाद 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ था। निवेशकों के एक दिन में 7.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे।

सोमवार को 32,511.68 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स 1591.80 अंक यानी 4.67 फीसदी की ढलान के साथ 32,511.68 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 446.85 अंक यानी 4.49 फीसदी की गिरावट के साथ 9508.35 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दिनभर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। बाजार के खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट में निवेशकों के छह लाख करोड़ से भी ज्यादा पैसे डूब गए थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *