कोरोना वायरस से बचाव, जांच एवं प्रबंधन पर परिचर्चा

बलौदाबाजार। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां जिला मुख्यालय में जिला मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों तथा निजी चिकित्सकों का आयोजित कांफ्रेंस में कोरोना वायरस के विषय पर परिचर्चा किया गया। परिचर्चा में मुख्य चिकित्सा ब्डभ्व् डॉ खेमराज सोनवानी एवम स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला सर्वेलेन्स अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ आशीष शुक्ला के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें कोविड 19 के बचाव, जांच तथा प्रबंधन पर संवेदीकरण किया गया।
परिचर्चा में विशेषज्ञों नें बताया गया कि कोविड 19 एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है,जो कि चीन के वुहांग शहर से शुरुआत हुआ है। वर्तमान में लगभग 100 देशों में फैलाव हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कड़े कदम उठाते हुए इस बीमारी को पेंडेमिक घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार से भी नियमित रूप से इस बीमारी के बचाव तथा रोकथाम हेतु नियमित समीक्षा किया जा रहा है। सभी राज्यों के एकीकृत रोग निगरानी विभाग को निर्देशित किया है कि कोरोना प्रभावित देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों की निगरानी की जावे । छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से भी निर्देश प्रसारित करते हुए इस बीमारी को नियंत्रण करने हेतु पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 प्रभावशील कर दिया गया है। परिचर्चा में इस बात की जानकारी से अवगत कराया गया। सभी अस्पतालों में अपने स्टाफ को बीमारी के संबंध में संवेदनशील करने की हिदायत भी दिया गया । संभावित मरीजों की जानकारी जिला सर्वेलेन्स अधिकारी को रिपोर्ट करने के विषय में बताया गया। ऐसे व्यक्ति जो कि कोरोना प्रभावित देशों की 15 फरवरी के बाद यात्रा किये हैं तथा बुखार ए खांसी एवम सांस में तकलीफ की शिकायत हो,को संभावित मरीज की श्रेणी में मानकर उसे जिला अस्पताल एमेडिकल कालेज या नजदीकी एम बी बी एस या मेडिकल विशेषज्ञ से सलाह ली जावे। सैम्पल लेने की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *