ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शामिल खेल छात्र निकला पॉजिटिव
नई दिल्ली। 11 से 15 मार्च तक हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में ताईवान की टीम के साथ अभ्यास करने वाले एक सदस्य को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाये जाने के बाद से ही इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पी वी सिंधु सहित कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। डेनमार्क के एक खिलाड़ी एच के विटिंगस ने एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें कहा गया है कि 10 साल की उम्र के एक खेल छात्र को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ताईवान बैडमिंटन टीम का अभ्यास के दौरान जोड़ीदार था और माना जा रहा है कि उसने होटल से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के एरिना तक टीम बस में यात्रा भी की थी। साइना और सिंधु सहित शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इससे हैरान साइना ने ट्वीट किया, ‘यह सुनकर काफी हैरान हूं। ’ वहीं युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘ओह नो। ’ परूपल्ली कश्यप और अजय जयराम ने भी रिपोर्ट पर भी चिंता व्यक्त की है। वहीं इससे पहले विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना के खतरे के चलते पांच और टूर्नामेंट निलंबित कर दिये जिसमें तीन उपमहाद्वीपीय चैम्पियनशिप शामिल है। बीडब्ल्यूएफ ने 12 अप्रैल तक अपने सारे टूर्नामेंट स्थगित कर दिये थे। महासंघ ने एक बयान में कहा कि आगे भी पांच टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिये गए हैं।