चांपा। कोरोना वायरस नियंत्रण के मद्देनजर शनिवार को नगरपालिका और पुलिस की टीम ने चांपा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर कोरोना के बचाव व रोकथाम की जानकारी दी। वहीं अस्थायी दुकानों को बंद कराया गया। इसके अलावा साफ-सफाई व डीटीटी पाउडर का छिड़काव किया गया।
कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण के लिए शनिवार को नगरपालिका और पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में घूम-घूमकर कोरोना दुकानदारों सहित लोगों को बचाव व नियंत्रण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र में अस्थायी दुकानों को बंद कराया गया तो वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डीटीटी पाउडर का छिड़काव किया गया। एहतियात के तौर पर दैनिक व साप्ताहिक हाट बाजार को भी बंद करा दिया गया।