कोरोना से जीतने के लिए हमें रुकना पड़ेगाः अक्षय

मुंबई । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बालिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक विडियो शेयर कर लोगों से घर पर रहने और लोगों से दूरी बनाने की अपील की है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, मुंबई एयरपोर्ट पर लौटें लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और उन्हें स्टैंप लगाकर होम क्वारंटाइन के लिए भेजा रहा है और होटल के लिए भेजा जा रहा है। इन लोगों समझाया जा रहा कि सोशल डिस्टैसिंग बनाने के लिए कहा जा रहा लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस हम से आगे चल रहा है। इससे जीतने के लिए हमें रुकना पड़ेगा। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गैनाइजेशन ने बीते बुधवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। देशभर में कोरोना वायरस के अबतक 207 कन्फर्म मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 विदेशी हैं। 20 ठीक हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म कटरीना कैफ नजर आएंगी। अक्षय कुमार की फिल्म के अलावा बॉलिवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। मालूम हो कि भारत में रोजाना कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको रोकने को लेकर सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रही है। वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *