रज्जाक बन सकते हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता

ढाका । बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बना सकते हैं। अपनी क्रिकेट टीम को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) लगातार प्रयासों में लगा है। इसी के तहत ही बीसीबी ने रज्जाक को खेल को अलविदा कहने को कहा है जिससे उसे टीम का चयनकर्ता बनाया जा सके। रज्जाक अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और बीसीबी चाहती है कि चयन समिति में खाली हुआ एक पद रज्जाक को दिया जाना चाहिये। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर रज्जाक के लंबे अनुभव को देखते हुए ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें चयनकर्ता की भूमिका में देखना चाहता है। बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि उन्होंने रज्जाक को बंगबंधु ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग के दौरान ही चयनकर्ता बनने के लिए प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने अबतक स्वीकार नहीं किया है। अब कोरोना वायरस की वजह से लीग स्थगित हो गई है तो संभव है कि रज्जाक संन्यास लेकर बांग्लादेशी टीम के चयनकर्ता बन जाएं। वहीं रज्जाक ने कहा, ‘हां उन्होंने मुझसे संपर्क साधा था और मैंने फैसला लेने के लिए थोड़ा समय मांगा था। मैंने कहा था कि लीग खत्म होने के बाद मैं अपना फैसला सुनाऊंगा लेकिन अब लीग ही टल गई है और ऐसे में अब मैं इस बारे में सोच सकता हूं।’ रज्जाक का ये भी कहना है कि मुझे चयनकर्ता बनने के लिए क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा जो आसान नहीं होगा। रज्जाक ने बांग्लादेश की ओर से 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रज्जाक अब भी बांग्लादेश की लोकल लीग खेल रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *