हाल ही में सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की क्यूट तस्वीर शेयर की है। दरअसल वह अपने ससुराल में हैं और इस बीच वह किसी से नहीं मिल पा रहीं। हालांकि वह अपना टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी बहन रिया कपूर और डैडी अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने “मिस यू” कैप्शन दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वह सेल्फ क्वैरेन्टीन्ड हैं। कोरोना वायरस फैलने को देखते हुए वह 14 दिनों तक वह किसी से नहीं मिलेंगी। बता दें कि कोरोना वॉरियर्स के लिए सोनम ने ताली भी बजाई थी। इसकी तस्वीर भी शेयर की।