राशन दुकानों में 1 मीटर दूरी बनाने अपील

गुरूर। छ.ग. शासन खाद्य विभाग व्दारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा जन स्वास्थ्य के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तथा उनकी सुविधा को रखते हुए दिये गये निर्देशो का पालन अब होने लगा है। वही राशन दुकानों मे नियमित रूप से साफ -सफाई तथा स्वच्छता बनाये रखने भी निर्देश दिया गया है। शासन से आदेश मिलते ही गुरूर ब्लाक में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के बाहर अब ग्राहको को 1 मीटर दूर रहकर ही अपनी बारी का इंतजार करना होगा यह व्यवस्था आम नागरिको की सुरक्षा व कोरोना वाइरस से बचाव के लिए किया जा रहा है। गुरूर सहित ग्राम छेडिय़ा, भरदा, तार्री, ठेकवाडीह, कुलिया, कनेरी, कंवर, अरकार, नवागॉव, दुपचेरा सहित अन्य ग्रामों मे संचालित राशन की दुकानों मे चुना से मार्किंग कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में संचालनकर्ता द्वारा स्वयं के स्त्रोत से राशन कार्डधारकों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा जनस्वास्थ्य के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सेनेटाईजर, हैडवाश, साबुन, टिश्यू पेपर आदि से भी हाथ धोने के बाद ही राशन लेने कक्ष मे प्रवेश करने की जानकारी दी जा रही है।
इधर शासन से निर्देश मिलते ही संचालको व्दारा माह अप्रैल में 2 माह (अप्रैल एवं मई) का खाद्यान्न राशन कार्डधारकों की सुविधानुसार पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुरूप वितरित करने की तैयारी की जा रही है।
००००००००००००००००००

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *