कोरोना: देश में अब 1397 मरीज, दिल्ली में तीसरे दिन भी 23 नए रोगी, यूपी में संख्या 100 पार

कोरोना के 146 नए मामलों के साथ देश में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 1397 हो गई। 123 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में देश में तीन और मौत हो गई।अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में मरीजों की संख्या 120 हो गई। इससे पहले दो दिन में 23 और 25 मरीज मिले थे। कोरोना को

लेकर मंत्री समूह की 10वीं उच्च स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें सभी राज्यों को जल्द अस्पताल तैयार करने के निर्देश दिए गए। बरेली में मंगलवार को पांच लोगों समेत उत्तर प्रदेश में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

नोएडा और गाजियाबाद का एक-एक मरीज सामने आया है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 103 हो गई है। नोएडा में अब 39 पॉजिटिव हैं। दूसरे नंबर पर 19 मरीजों के साथ मेरठ और तीसरे नंबर पर 11 संक्रमितों के साथ आगरा है।

बरेली के एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित
बरेली के एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। युवक नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता है और वह पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक के पिता, मां, भाई, बहन और पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं।

20,000 घर क्वारंटीन
दिल्ली में 20 हजार से अधिक घरों को क्वारंटीन घोषित किया गया है। इनकी निगरानी होगी, उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आखिर सीजफायर कंपनी सील
गौतमबुद्ध नगर के नए डीएम सुहास एलवाई ने मंगलवार तड़के काम संभालते ही नोएडा में संक्रमण का दूत बनी सीजफायर कंपनी को सील करवा दिया। कंपनी के संचालक समेत 30 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *