मुंबई | सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13’ के लेटेस्ट एपिसोड में राजकोट गुजरात की जीएसटी इंस्पेक्ट संध्या मखीजा हॉट सीट पर बैठी। इसी दौरान अमिताभ बच्चन से टैक्स इंस्पेक्टर संध्या ने पूछा कि क्या आपने टैक्स भर दिया है तो इसपर महानायक ने जो जवाब दिया , उसे सुनने के बाद हर कोई हंस-हंस को लोटपोट हो गया।संध्या मखीजा अपने काम के प्रति हैं ईमानदार
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन जीएसटी इंस्पेक्ट संध्या मखीजा का परिचय देते हुए कहते हैं कि ये जीएसटी नहीं भरने वालों को पकड़ ले जाती हैं। इसके बाद बिग बी संध्या मखीजा से ‘राज्य कर निरीक्षक’ (state tax inspector) के बारें में पूछते हैं । इस पर संध्या मखीजा कहती हैं – “सर, मैं जीएसटी विभाग में एक राज्य कर निरीक्षक हूं। और मेरा काम अच्छे लोगों के लिए चीजों को आसान बनाकर उनकी मदद करना है और बुरे लोगों के लिए जीवन कठिन बनाना है। मैं ईमानदार करदाताओं की मदद करती हूं और टैक्स चोरी करने और काला धन रखने वालों पर नजर रखती हूं।