मुंबई| आज पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) का शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गया है। पारस डिफेंस की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई। 175 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले यह 171 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 475 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो 171.42 फीसदी की जोरदार बढ़त को दर्शाता है।
इतना है कंपनी का बाजार पूंजीकरण
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 168 फीसदी की तेजी के साथ 469 के स्तर पर हुई है। बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,945.13 करोड़ रुपये था। मालूम हो कि पारस डिफेंस के आईपीओ को 304.26 गुना अभिदान मिला था।
21 से 23 सितंबर तक खुला था आईपीओ
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 21 सितंबर को अपना 170.77 करोड़ रुपये का इश्यू खोला था। निवेशकों को इसमें 23 सितंबर तक पैसा लगाने का मौका मिला था। आईपीओ के लिए कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 165 रुपये से 175 रुपये प्रति शेयर तय कया था।