नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच दुबई के दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स इस समय प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है। उसके लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है। प्लेऑफ में उसके पहुंचने की संभावना इस मैच के नतीजे पर काफी हद तक निर्भर करेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। अगर वो आज का मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावना मजबूत हो जाएगी। अगर आज के मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।