कवर्धा। कवर्धा बेमेतरा जिला सीमा के पास स्थित पुलिस चैकी दशरंगपुर के पास 40 मजदूरों को अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कर आरटीओ द्वारा लाइसेंस स्थगित करने की कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि मजदूरों से पूछताछ की गई, तब उन्होने बेमेतरा की ओर से आने और एमपी जाने की बात बताई है। उन्हें खाना खिलाया गया है तथा स्वास्थ्य जांच के बाद आगे की व्यवस्था की जा रही है। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लाक डाउन रखा गया है। इसके साथ ही धारा 144 भी छत्तीसगढ़ के साथ जिले में भी लागू है। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह चेंक पोस्ट बनाया गया है और जिले की सीमाओं पर चैकसी बढा दी गई है।