कवर्धा। कोरोना वायरस के संक्रमण को जिले से बाहर रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। वहीं जिले की सीमाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस बीच चिल्फी पुलिस ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की ओर 8, 10 लोगों को लेकर जा रही एक ट्रक को जब्त करने मे सफलता पाई है। ट्रक में सवार लोग भाग पुलिस को देखकर भाग निकले, जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। चिल्फी थाना के प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश की ओर जा रही ट्रक क्रमांक जीजे 03 ए 6339 के चालक ने पुलिस चेकिंग को देखकर कुछ दूर पहले ही ट्रक को रोक दिया और उसमें बैठे आठ-दस व्यक्ति भाग गए। ट्रक चालक ने अपना नाम बृजेश सिंह पिता रघुराज सिंह परिहार ग्राम पहुआ पूरा थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। ट्रक चालक बृजेश ने भागे व्यक्तियों के बारे में पूछताछ में बताया कि पैसा लेकर ट्रक के पीछे डाला में 8, 10 सवारी बैठाकर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहा था। इस दौरान धारा 188 भादवि का उल्लंघन पाए जाने पर ट्रक को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया। टीआई श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन तथा अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के निर्देश पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए एनएच 30 पर लोगों की आवाजाही एवं एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध के चलते नाकेबंदी पॉइंट लगाकर सघन चेकिंग की जा है।