मुंबई | दर्शकों को रियलिटी शो बिग बॉस 15 का बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस का अगला सीजन बेहद खास होने वाला है। बिग बॉस 15की शुरुआत 2 अक्तूबर से होगी। हर बार की तरह इस बार भी इस बेहद लोकप्रिय शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बार इस शो में विभिन्न पृष्ठभूमि से प्रतियोगी शामिल होंगे। संगीत, टेलीविजन और फिल्मी पृष्ठभूमि से जुड़े हुए कैंडिडेट बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन, अब यह कंफर्म हो गया है कि रिया बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी। प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश ,करण कुंद्रा, अकासा सिंह , डोनल बिष्ट ,उमर रियाज, सिम्बा नागपाल, साहिल श्रॉफ ,मीशा अय्यर इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के भी बिग बॉस में शामिल होने की खबरें हैं, जिनमें ईशान सहगल, विशाल कोटियन और विधि पांड्या हैं। गायिका अफसाना खान ने पहले बिग बॉस 15 साइन किया था, लेकिन बाद में वो बाहर हो गईं, जिसकी वजह उनकी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि राकेश बापट को भी शो ऑफर हुआ था, हालांकि यह कंफर्म नहीं है कि वो शा का हिस्सा बनेंगे या नहीं।