सुघर समाधान योजना के तहत लाकडाउन के दौरान पुलिस परिवारो को पहुचाई जाएगी सहायता – एसपी पटेल

गरियाबंद. लाकडाउन के दौरान पुलिस परिवार को किसी प्रकार की समस्याओ का सामना ना करना पड़े इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सुघर समाधान योजना के तहत पुलिस परिवारो को किराना राशन सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराने की अभिनव पहल की है। इस योजना के तहत पुलिस लाइन के दोनो फेस में रहने वाले परिवारो के लिए दो दो वाहनो की व्यवस्था की जाएगी जिसमें पुलिस के जवान भी मौजुद रहेंगे। जिन परिवारो को बाजार से कुछ सामान मंगाना होगा वे इसके माध्यम से ही मंगवायेंगें। उन्हे बाजार जाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस योजना की जानकारी देने बुधवार को पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने स्वयं पुलिस लाइन के दोनो फेस में जाके पुलिस परिवारो से रूबरू चर्चा की। सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए एसपी ने उन्हे बताया कि संकट के समय में पुलिस, चिकित्सक और मीडियाकर्मियो की भूमिका काफी अहम है। इन सब के प्रयास से ही गरियाबंद सुरक्षित है। ऐसे समय में यह जरूरी है कि पुलिस जवानो के परिजनो को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। क्यो कि पुलिस जवानो के ड्यूटी में होने के कारण उनके परिजन बाजार से राशन सहित अन्य जरूरी चीजो की व्यवस्था नही कर पाते है। इसलिए हमने सोचा है कि इन परिवारो की सहायता के लिए कोई पहल की जाए। हम सुघर समाधान योजना के तहत सभी परिवारो की सहायता करेंगे। उन्होने उपस्थित सभी महिलाओ से कहा कि रोजाना उनके घरेलु सामान लाने के लिए दोनो पुलिस लाइन में दो दो वाहन पुलिसकर्मियो सहित उपलब्ध रहेंगे। आप सभी अपने अपने सामान की लिस्ट बनाकर इन्हे सौप देंगे। ये बाजार जाकर आपका समान ले आयेंगे। इसके बाद सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए एक एक परिवार को बुलाकर उनका सामान दे दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान संक्रमण से लड़ने आमजनता के समान पुलिस परिवार भी सहभागी बने यह जरूरी है। इसलिए हमारा प्रयास है कि पुलिस परिवार भी अपने घरो में रहे। आसपास स्वच्छता का पालन करें। इस दौरान एसपी ने उपस्थित पुलिस परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी टिप्स भी दि एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण हवा के बजाय एक दूसरे के सम्पर्क मे आने से फैलता है। आपस में बात चीत करते समय एक मीटर की दूरी रखना जरूरी है। लाकडाउन के दौरान संक्रमण से रोकथाम हेतु आम जनता के साथ पुलिस परिवार भी सहभागी होना चाहिए। उन्होेने कहा कि पुलिस के जवान दिनभर ड्यूटी में बाहर रहते है। कई लोगो से मिलना झुलना होता है इसलिए इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी परिवार अपने अपने घर के बाहर एक बाल्टी पानी, सेनिटाइजर और साबुन रखे ताकि जो भी बाहर से आए पहले हाथ पैर धोए और फिर अंदर आए। इतना ही नही सभी जवान अपने जुते चप्पल बाहर रख कर प्रवेश करेंगे। साथ ही उन्होने महिलाओ से अपील की वे किसी जवानो को खाली पेट और बिना पानी बोतल के ड्यूटी मे ना जाने दे। क्योकि बाहर कुछ खाने का नही मिलना ना ही पानी मिलता है। इसलिए सभी जवानो को भरपेट भोजन कराकर पानी बोतल साथ देेकर ही भेजे। इसके अलावा बाहर से आने वाले जवान का यूनिफार्म तुरंत धोने में डाले, अच्छे से धोए और धूप में सुखाए ताकि कपड़ो से संक्रमण फैलने का खतरा ना हो। उन्होने पुलिस के जवानो से भी कहा कि सेनिटाइजर से हाथ धोने के बाद भी घर में प्रवेश करें, बच्चो और परिजनो को कम हाथ लगावे। घर जाकर कपड़े तुंरत बदले। एसपी ने कहा कि यह समय संयम और धीरज रखने के साथ सावधानी बरतने का है तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। एसपी की पहल का पुलिस परिवार की महिलाओ ने स्वागत किया और इसका पालन करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसपी सुखनंदर राठौर, एसडीओपी संजय ध्रुव, आर आई उमेश राय भी मौजुद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *