नई दिल्ली| आज कल हर शख्स अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करता है। हालांकि इंवेसमेंट से कोई नुकसान न हो। इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है। भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश करने में कोई रिस्क नहीं रहता। एलआईसी (LIC) की कई स्कीम है, जहां अच्छा मुनाफा मिलता है। आज हम आपको एलआईसी के जीवन शिरोमणि योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां 1 रुपए के बदले अच्छा पैसे मिलेगा। आइए जानतें हैं इस पॉलिसी के बारे में।
एश्योर्ड रकम की गारंटी
एलआईसी का जीवन शिरोमणि एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इसमें कम से कम एक करोड़ का एश्योर्ड रकम की गारंटी मिलती है।
क्या है पूरा प्लान?
एलआईसी की जीवन शिरोमणि योजना की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 को हुई थी। यह नॉन लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक स्कीम है। यह बाजार से जुड़ी लाभ वाली योजना है। यह गंभीर इलाज को कवर देती है। इसमें तीन ऑप्शन राइडर्स उपलब्ध हैं।
फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है
इस प्लान में पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनिफिट के तौर पर फैमिली फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है। इस योजा में मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि दी जाती है। इस पॉलिसी में ग्राहक सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन भी ले सकते हैं। ये ऋण बीमा कंपनी के नियमों और शर्तों पर ही मिलेगा।