रायपुर के नवकार ज्वैलर्स में चोरी

रायपुर । गुढ़ियारी में 80 लाख के नकद और जेवर चोरी की वारदात में पुलिस ने तीन संदेहियों को बिहार और झारखंड से हिरासत में लिया है। चोरी की वारदात कर भागे आरोपितों की गाड़ी ओडिशा टोल में आखिरीब बार नजर आई। वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस का पूरा फोकस ओडिशा में है। पुलिस को आशंका है कि ओडिशा में चोर छिपे हैं। वहीं, पुलिस चोरों का स्थाई पता मिलने के बाद उनके घर पहुंच गई है।

आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस के हाथ चोरों के आधार कार्ड, गाड़ी का नंबर और गाड़ी के मालिक का नाम, फोटो, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य जानकारियां लगी हैं। इसके आधार पर पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की एक टीम झारखंड और एक अन्य टीम पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार गई है। वहां से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

अलग-अलग रास्ते से भागने की आशंका

चोरी की इस वारदात में चार आरोपितों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस को आशंका है कि आरोपित अलगअलग रास्ते भागे हैं। एक साथ नहीं गए हैं। आधा-आधा जेवर लेकर दो ग्रुप में चोर भागे हैं।

सीसीटीवी में कई अहम जानकारी

राजधानी के गुरुद्वारा के पास स्थित एक होटल में चोर आकर रुके थे। चोरों की मदद लोकल लोगों ने की है इसका अंदाजा लगाया जा रहा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन पर भी नजर बनाए हुए हैं। आरोपित तीन दिन होटल में रुके थे। वह बाहर कितनी बार निकले, किस-किस से मिले, इसकी जानकारी यहां की एक टीम लगा रही है।

नहीं दिया फोन नंबर

चोर जब होटल में रुके उस दौरान उन्होंने अपना आधार कार्ड जमा किया। मगर, किसी ने भी रजिस्टर पर अपना मोबाइल नंबर नहीं लिखा। उन्हें पता था कि मोबाइल नंबर से दिक्कत बढ़ सकती है।

शेयर करें