मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर शुक्रवार को अफरा-तफरी का माहौल दिखा। दरअसल दुर्गा पूजा पर घर जाने वालों के कारण हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालत ये था कि एयरपोर्ट किसी भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन की तरह दिख रहा था. कहा जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते कई लोगों की फ्लाइट भी छूट गई. लोग हवाई अड्डे के अधिकारियों को भीड़ के खराब प्रबंधन के लिए दोषी ठहरा रहे हैं. लोग घंटों से लंबी कतार में फंसे रहे. गुस्साए यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है. संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘सचमुच ऐसा लगता है कि हम अंधेरे युग में हैं. अंतहीन भीड़ दिख रही है. कई मशीनें टूट गई हैं. हर तरफ अफरा-तफरी है. कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं. लेकिन हालात को संभालने में वो बिल्कुल असमर्थ हैं.’ इंडिगो और कुछ अन्य एयरलाइंस अपने यात्रियों से जल्दी एयरपोर्ट पर आने का अनुरोध कर रही हैं. इस बीच अर्जुन व्यास नाम के एक पैसेंजर ने ट्वीट किया कि उनकी फ्लाइट छूट गई है. उनके मुताबिक लोग लाइन तोड़ रहे हैं. साथ ही लोग बेल्ट पर लगेज फेंक रहे हैं.