धरसींवा ब्लाक के ग्राम देवरी में जन कल्याण युवा मित्र मंडल दुर्गोत्सव समिति के द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन गुङी चौक के सामुदायिक भवन में किया जिसमें कुल 69 लोगों ने अपना रक्त का दान किया। जिसमें आसपास के ग्रामीण युवा भी शामिल हुए शिवनाथ ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से यह सफल रक्तदान का आयोजन कर रहे समिति तथा रक्तदानियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव एवं हेमंत वर्मा ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर बधाई दिया।
ज्ञात को कि पिछले वर्ष दशहरा के दिन ही असामाजिक तत्वों के द्वारा स्व. भानुप्रताप वर्मा की चाकु से हत्या कर दिया गया था सभी को ग्रामवासियों ने पकङकर पुलिस को सौपा था लेकिन कोरोना पाजीटिव के कारण एक आरोपी मेकाहारा में शिफ्ट किया गया था वही से आरोपी फरार हो गया जिसको पकङने में पुलिस अब तब असफल रही है।