दुर्ग. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर, चंद्रनगर, विवेकानंद कॉलोनी, यादव पारा, पुराना शिव मंदिर तथा वार्ड 11 अंबेडकर नगर मे गांधीनगर मुख्य मार्ग, अंबेडकर चैक से स्टेट बैंक मुख्य मार्ग, इंदिरा चैक, गांधीनगर, अंबेडकर बस्ती मुख्य मार्ग, महावीर मार्ग के क्षेत्रों में वृहद रूप से व्हीकल माउंटेन के माध्यम से फागिंग कराया गया। प्रतिदिन निगम के क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। शाम होते ही व्हीकल माउंटेन की वाहनों से एवं सघन गलियों में हैंड फागिंग मशीन के माध्यम से फागिंग किया जाता है। वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर, राजीव नगर, गौतम नगर, दुर्गा पारा, देवांगन पारा, पीली मिट्टी चैक, हड्डी गोदाम के पास, शासकीय विद्यालय मार्ग, वेंकटेश्वर टॉकीज के पीछे मार्ग, सुपेला सब्जी मार्केट, वार्ड क्रमांक 4 के कृष्णा नगर, गणेश चैक, शास्त्री मार्केट, मिनीमाता चैक, वार्ड क्रमांक 6 के इंदिरा नगर, शंकर पारा, ठेठवार पारा, जानकी लाइन, ललित कबाड़ी के घर के समीप, रावण भाटा सुपेला, राम मंदिर रोड, भगत सिंह चैक के आसपास, चिंगरी पारा, वार्ड क्रमांक 7 के फरीदनगर, मैत्री विहार, शिवाजी नगर, अय्यप्पा नगर, हुडको के शहीद कौशल वीर नारायण उत्तर एवं शहीद कौशल वीर नारायण दक्षिण के क्षेत्रों में फागिंग कराई जा चुकी है। वार्ड के सघन गली मोहल्लों में हैंड मशीन के द्वारा फागिंग कार्य किया जा रहा है।