रायपुर. बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के विस्तार के तहत लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष श्री विक्रम मण्डावी, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक श्री मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार , युवा आयोग के सदस्य श्री अजय सिंह, कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।