अंजुमन अध्यक्ष ने सीएम राहत कोष में जमा करने कलेक्टर को दिया एक लाख का चेक

धमतरी। अंजुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा स्थानीय जैनब पैलेस लालबगीचा मे मुस्लिम समाज के प्रमुख 4 लोगो की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखते हुए बैठक हुईण् जिसमे कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश में 21 दिनों के लाकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की सहायता करने चर्चा हुईण् निर्णय लिया गया कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए जरूरतमंद गरीब परिवार, बेवा आदि विभिन्न समुदाय के लोगो को राशन सामग्री देकर उन्हे मदद की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया है कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी की ओर से ऐसे जरूरतमंद लगभग 400 परिवारो को राशन दिया जायेगाए जिसमे चावल 4 किलो, आटा 5 किलो, आलु 2 किलो, प्याज 2 किलो, शक्कर 2 किलो, बेशन आधा किलो, तेल 1 किलो, राहरदाल 2 किलो, नमक, चायपत्ती, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन आदि शामिल रहेगा। पहले चरण मे 200 परिवारो को राशन सामग्री दिया जायेगा, इसके बाद निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जायेगा, इसी प्रकार अंजुमन इस्लामिया कमेटी के एक लाख रूपये कोरोना वायरस से निपटने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से चेक कलेक्टर को प्रदान किया। जिन जरूरतमंदो को राशन दिया जायेगा इसके लिए 15 लोगो की टीम बनाई गई है,उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है,इसी प्रकार नगर पालिक निगम को पत्र लिखकर मांग की गई है कि धमतरी शहर के सभी मस्जिदों, मदरसो, मजारों, कब्रस्तान, ईदगाह, जैनब पैलेस आदि मे पुन: दवा का छिड़काव कराया जाये, बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शुक्रवार को अंजुमन अध्यक्ष नसीम अहमद ने कलेक्टर को सीएम राहत कोष के लिए चेक प्रदान किया। इस अवसर पर हाजी दिलावर रोकडिय़ा, यूसुफ गोड़, हाजी अय्यूब निर्बान उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *