पतंजलि युवा भारत जामुल द्वारा शहर में योग के साथ अन्य समाज सेवा का कार्य अनवरत जारी

जामुल भिलाई / पतंजलि युवा भारत जामुल द्वारा प्रतिदिन शहर में योग के साथ अन्य समाज सेवा का कार्य अनवरत जारी है |
इसी तारतम्य में जामुल में जगह जगह कूड़े कचरे व गंदगी का ढेर था, जिसे पतंजलि युवा भारत के बच्चों ने साफ सफाई कर उस जगह पर आकर्षक रंगोली बनाकर उन्हें दीपों से सजाया गया, जिसके कारण कल तक जो जगह बदबू व मच्छर के वजह से पैर रखने लायक नहीं था उस जगह पर आज शहर के बच्चे व बुजुर्ग खेलने व बैठने लगे हैं |
तत्पश्चात पतंजलि युवा भारत के मुख्य योग प्रशिक्षक उमेश साहु ने बच्चों व युवाओं को अपने समिति का जर्सी प्रदान किया |
पतंजलि युवा भारत जामुल ने वर्तमान में शहर की स्वच्छता व जनजागरुकता अभियान के लिए व्यापक रूप से मुहिम छेड़ने की बात कही है जिसे शहरवासियों द्वारा प्रशंसा करते हुए अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है |
इस अवसर पर मुख्य योग प्रशिक्षक उमेश साहु, सहयोगी प्रशिक्षक रविंद्र साहु देवशरण जंघेल, शीतल साहु, वृक्षारोपण प्रभारी टिकेश्वर व बाला देवांगन साथ ही विशेष मार्गदर्शक के रूप में अंचल के प्रसिद्ध पेंटिंग कलाकार ताकेश्वर सिन्हा व इंग्लिश गुरु सोनू कश्यप व जीवन साहु रहे |

शेयर करें