मुंबई में 21 करोड़ 60 लाख का ड्रग्स बरामद, महिला गिरफ्तार

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा बॉलीवुड और सेलिब्रिटियों पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश अभी शुरू ही है कि मुंबई पुलिस ने भी ड्रग्स के खिलाफ अपने अभियान में एक बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस ने सायन इलाके से 21 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत का ड्रग्स बरामद किया है. मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने 7 किलो 200 ग्राम हेरोइन जब्त की है. यह ड्रग्स महिला ड्रग्स पेडलर के पास से बरामद किया गया है. महिला का नाम अमीना शेख है. यह महिला पिछले 10 सालों से ड्रग्स की तस्करी कर रही है. इस महिला के खिलाफ पहले से 2 मामले दर्ज हैं. इससे पहले 2015 और 2018 में आरोपी महिला पर कार्रवाई हो चुकी है. तब भी मुंबई पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलावड़े ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह ड्रग्स राजस्थान से आया था. ड्रग्स की खेप बस और ट्रेन के जरिए लाई जाती थी. ड्रग्स लाने वाले को करीब 1 से 2 लाख रुपये दिए जाते थे. कूरियर के जरिये भी ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. इससे जुड़े सप्लायर राजस्थान से हैं. पुलिस सप्लायर तक पहुंचने में कामयाब होती हुई दिखाई दे रही है. पूरे नेक्सस की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ इलाके से देश भर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई की जाती है. मुंबई में भी 7 किलो के करीब हेरोइन की खेप आने की खुफिया जानकारी पुलिस को मिली थी. इसी आधार पर मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने इस रैकेट का पर्दाफाश करने की तैयारी शुरू की और हेरोइन के इतने बड़े जखीरे को जब्त करने में कामयाबी पाई.

शेयर करें