नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा के तहत 23 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंचेंगे। अमित शाह शनिवार की सुबह 10 बजे श्रीनगर लैंड करेंगे।राजभवन-गुपकर रोड पर, जहां शाह ठहरेंगे, वहां के 20 किमी के दायरे में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कश्मीर घाटी की यह पहली यात्रा है।
शाह अपनी यात्रा के पहले दिन श्रीनगर और शारजाह के बीच पहली इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस फ्लाइट की घोषणा पिछले माह की थी और यह श्रीनगर से शारजाह के बीच डायरेक्ट फ्लाइट होगी। जम्मू-कश्मीर में हालिया हिंसा में मारे गए लोगों परिजनों से भी शाह मिलेंगे। वे यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें जम्मू-कश्मीर की हालात की समीक्षा की जाएगी। एक सूत्र के अनुसार, हाल के समय में घुसपैठ की घटनाओं में हुए इजाफे पर खासतौर पर फोकस होगा।