फेक्ट्री से निकल रहे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गांव की ओर जाने वाली सडको पर रहता है उधोगो के वाहनों का कब्जा

धरसीवां. शनिवार देर शाम चरोदा से मोहदी गौड़ी मार्ग पर देवी स्पंज आयरन फेक्ट्री के सामने फेक्ट्री के काम मे लगे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने फेक्ट्री के सामने जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गौड़ी निवासी ताकेश्वरी वर्मा पत्नी गोकुल वर्मा उम्र 40 साल भनपुरी से ड्यूटी पूरी कर अपने गांव गौड़ी वापस आ रही थी तभी मोहदी मार्ग पर स्थित देवी स्पंज आयरन के सामने से जब वह अपनी स्कूटी से आगे बढ़ रही थी कि फेक्ट्री के काम मे लगे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया घटना की खबर आग की तरह गौड़ी मोहदी व आसपास के गांव में फैल गई और देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ फेक्ट्री के सामने घटना स्थल पर उमड़ पड़ी घटना से गुस्साए ग्रामीण भारी हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिए सूचना मिलते ही धरसीवां सिलतरा पुलिस मौके पर पहुची ओर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण घटना से भारी आक्रोश में थे कुछ गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़ फोड़ भी कर डाली समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था।
*सडको पर दोनो तरफ लगी रहती है उधोगो के वाहनों की कतार*
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू का बहेसर मुरेठी मार्ग हो या अग्रवाल चोक महेंद्रा चौक ,वंदना चोक हो या फेस वन में चरोदा मोहदी मांढर मार्ग हो इन सभी मार्ग पर उधोगो का माल लाने व ले जाने वाले वाहनों की कतारें सड़क के दोनो तरफ लगी रहती हैं इससे कभी कभी तो ग्रामीणों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है और आये दिन हादसे होते हैं बाबजूद इसके सड़को पर कब्जा जमाकर सडक़ जाम रखने और दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने वाले वाहनों के खिलाफ आज तक प्रभावी कार्यवाही नही हुई इसी कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं ।

शेयर करें