मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में अपना जन्मदिन मनाने गई भारतीय महिला की हत्या हो गई है। जानकारी के अनुसार, मेक्सिको के कैरिबियाई शहर तुलुम के एक रेस्तरां में गोलीबारी में एक भारतीय समेत दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक महिला जर्मनी की थी और दूसरी भारत की। घायलों में से दो जर्मन और एक नीदरलैंड का नागरिक है। गोलीबारी बुधवार को सड़क किनारे स्थित एक रेस्तरां में हुई जिसके कुछ टेबल बाहर भी लगे हुए थे। क्विंताना रू सरकारी अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ बेचने वाले दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई। रेस्तरां में खाना खा रहे पर्यटक दोनों पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी की चपेट में आ गए। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जान गंवाने वाली भारतीय मूल की महिला कैलिफोर्निया में रहती थी, जो अपना बर्थडे मनाने के लिए मेक्सिको आई थी। महिला का नाम अंजलि रयोत बताया जा रहा है जो एक ट्रैवल ब्लॉगर थी। अंजलि के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी और कैलिफोर्निया के सैन जोस में रहती थी। वह 22 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए सोमवार को तुलुम पहुंची थी। वहीं जर्मनी की पर्यटक का नाम जेनिफर हेनजोल्ड था जिसकी मौत क्रॉस फायरिंग में हो गई। हिमाचल में अंजलि का परिवार मौत की खबर सुनकर सदमे में है। अंजलि के भाई आशीष ने तुलुम के मेयर से शव को भारत भेजने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। अंजलि के पिता ने बताया कि वह पिछले साल तीन-चार महीने परिवार के साथ रही थी। उन्होंने कहा कि अंजलि अपने पति उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ 30वां जन्मदिन मनाने के लिए मेक्सिको गई थी। उत्कर्ष ने शिकागो में रहने वाले अंजलि के भाई आशीष को इस बारे में सूचित किया था।