दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म अवार्ड मिलने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने टीम को धन्यवाद किया है। इसके अलावा उन्होंने इस अवार्ड पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा- सुशांत हमारे साथ हमारे साथ मौजूद हैं वह अवार्ड में स्टेज शेयर कर रहे हैं।
सुशांत की बहन के ‘छिछोरे’ टीम का किया धन्यवाद
श्वेता सिंह कीर्ति पोस्ट में लिखती हैं, ” भाई गर्व के इस क्षण को हम सभी के साथ साझा कर रहे हैं, वह हमारे साथ नेशनल फिल्म अवार्ड की भावना से मौजूद हैं, धन्यवाद! भाई को समर्पित पुरस्कार को देखकर प्राउड फील कर रही हूं। ‘छिछोरे’ की पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई। ”
दिल्ली में हुए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में डायरेक्टर नितेश तिवारी निर्देशित 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’को बेस्ट हिंदी फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। श्वेता के पोस्ट से पहले फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस पुरस्कार को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित करते हुए ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ है। बेस्ट फिल्म अवार्ड जीतने के बाद फिल्म ने अन्य नामांकन प्राप्त किए थे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कहानी, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट एडिटिंग शामिल है। बता दें कि नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘छिछोरे’ उस वर्ष की सबसे पसंदीदा फिल्म थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे, नवीन पॉलिशेट्टी थे। फिल्म कॉलेज स्टूडेंड की हॉस्टल और स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड थी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी।