उत्तराखंड में जमातियों पर चलेगा हत्या का केस

शिमला। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकलकर पूरे देश में जनलेवा बीमारी बांट रहे तब्लीगी जमात के जमातियों के खिलाफ राज्य सरकारें सख्ती दिखाने लगी हैं। पहचान छिपाने और भागकर छिपने वाले तब्लीगी जमातियों को सरकारों ने साफ चेतावनी जारी की है। इस चेताववनी में कहा गया है कि अगर उनकी वहज से फैले संक्रमण के कारण राज्य में किसी की मौत होती है तो उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा। इन जमातियों पर हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की है। उत्तराखंड और हिमाचल के डीजीपी ने तो रविवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अब इन लोगों ने कोई तथ्य या सूचना छिपाई तो इन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज होगा। वहीं, दूसरी तरफ अगर जामातियों से फैले संक्रमण के कारण अगर किसी अन्य की मौत हुई तो जमातियों प हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि छिपे हुए तब्लीगी जमाती खुद सरेंडर कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *