कोरोना संक्रमित के लिए 80 बेड का बन रहा अस्पताल विधायक शैलेष ने किया निरीक्षण

बिलासपुर। पूरी दुनिया में कोविड-19 कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है, लेकिन तथाकथित विकसित और समृद्ध देशों की अपेक्षा भारत इस खतरनाक वायरस से मुकाबला करने में बेहतर नजर आ रहा है। उसी तरह भारत में छत्तीसगढ़ में भी इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब तक यहां कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई। उल्टे लगातार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। बिलासपुर में भी स्थिति काफी बेहतर है और यहां अब तक मिली एकमात्र पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो कर घर लौट चुकी है। वही बिलासपुर में कोरोना के संक्रमण से लड़ाई और इसके इलाज के लिए पुराने जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। 80 बिस्तर वाले इस अस्पताल के अलग-अलग फ्लोर पर आइसोलेशन सेंटर ,वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था होगी, जिसका निरीक्षण रविवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने किया। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि इस अस्पताल के तैयार हो जाने से बिलासपुर में कोरोना के मरीजों को अच्छी सुविधा हासिल होगी और बेहतर इलाज मुमकिन होगा। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बिलासपुर विधायक से संपर्क कर बिलासपुर में चल रहे राहत कार्यों और हालात की जानकारी हासिल की और संतुष्टि जाहिर की। बिलासपुर में जिस तरह से इस संकट की घड़ी में विधायक ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया ,उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है और इससे मुख्यमंत्री भी खुश बताए जा रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *