बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, देश इस महामारी से लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सजगतापूर्वक रात-दिन मेहनत कर कार्य कर रही है तथा प्रधानमंत्री लगातार राज्य सरकारों से भी सम्पर्क में है। हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, इस महामारी से बचाव का एक ही रास्ता है। पूर्णत: लॉकडाउन कर देश के प्रत्येक नागरिक इसका पालन भी कर रहे है, इस महामारी से निपटने के लिए देश भर के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ, पुलिस विभाग, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, नगरीय निकाय के समस्त कर्मचारी, मीडियाकर्मी भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है, जो सभी बधाई के पात्र है। श्री अग्रवाल ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि, पी.एम.केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा सहयोग देकर इस मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे