लिस्बन। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ही पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोडिग्यूएज से बाल कटवाते हुए नजर आये। इटली के शीर्ष क्लब युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें जॉर्जिना उनके बाल काट रही हैं। कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में सभी खेल रुके हुए हैं। इसलिए रोनाल्डो भी धर में ही कैद हैं। रोनाल्डो ने अपने इस वीडियो को सोशाल मीडिया इंस्टाग्राम पर भेजा है। वीडियो में दिख रहा है कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से अपने घर मडीरा में बाल कटवा रहे हैं। रोनाल्डो ने इस वीडियो के साथ ही एक संदेश भी लिखा, ‘घर पर रहो स्टाइलिश रहो। घर पर रहो, सुरक्षित रहो।’ गौरतलब है कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर रोनाल्डो के करोड़ों फॉलोवर्स हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, इसमें विराट पत्नी अनुष्का से बाल कटवाते नजर आये। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर भी किया था।