मध्य ब्लाक कांग्रेस का चण्डी मंदिर वार्ड में पदयात्रा

दुर्ग। देश में मंहगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिसके पीछे एकमात्र कारण केन्द्र की भाजपा सरकार है। क्योंकि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ रहे है। इसके कारण हर वस्तुओं के दाम बढ़ रहे है। और घरों का बजट बिगड़ गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 18 नवम्बर 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में प्रभारी राजकुमार नारायणी, पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा, जोन प्रभारी सौरभ ताम्रकार के अगुवाई में चण्डी मंदिर वार्ड में कांग्रेस पार्टी व्दारा बढ़ती महंगाई को लेकर जन जागरण अभियान के चौथे दिन की शुरूआत चण्डी मंदिर चौक से की गई। पदयात्रा के माध्यम से हाथों में झण्डे लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकानदारों व जनता के बीच जाकर मंहगाई को लेकर चर्चा किए । जगह-जगह चौक चौराहे में नुक्कड़ सभा ली गई, घरों, दुकानदारों व आम जनता से पूछ रहे है कि मंहगाई कितनी बढ़ गई और इसके पीछे केन्द्र सरकार की गलत नीतियां है जिसके कारण मंहगाई आसमान छू रही है।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार है और उनकी गलत नीतियों के कारण मंहगाई बढ़ रही है क्या यही है अच्छे दिन या फिर और इससे बुरे दिन आने वाले है जनता जान चुकी है और आने वाले दिनों में भाजपा को सबक सिखाएंगी।
आज के पदयात्रा जनजागरण अभियान में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव, हेमंत तिवारी, गिरधर शर्मा, श्रीमती कन्या ढीमर, प्रवक्ता देवेश मिश्रा, भोला महोबिया, जगमोहन ढीमर, राजेश वाडयलकर,मीना मानिकपुरी, रामकली यादव, किशन राजपूत, संदीप बक्शी, राकेश दुबे, छत्रसाल गायकवाड़, गणेश सोनी, दीपक तम्बोली, रामरतन जलतारे, अशोक मेहरा, भागवत ताम्रकार, प्रीतम देशमुख, अशोक मेहरा, अनूपपाटिल, रफीक खान, निशा रानी, अशोक मण्डावी, सीता राम यादव, हरीश ताम्रकार, लक्की नागेश, थानेश्वर साहू, ओम साहू, रिशी साहू, पिन्टू यादव, लल्लू साहू सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

शेयर करें