शिवपुरी से रंजीत गुप्ता केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी शिवपुरी द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के शर्मा ने कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ संविधान सभा प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 125 में जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 को सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण देश में मनाया गया । संविधान सभा में भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूरा कर 26 नवंबर 1949 को राष्ट्र को समर्पित किया था ।
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है जो हमारे अधिकार एवं कर्तव्य का वर्णन भी करता है ।इस संविधान की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन श्रीमती मधु गुप्ता ने किया तथा संचालन श्री मोहन मुरारी मिश्र ने किया।