ओलंपिक तक लय बरकारार रखना कठिन रहेगा : अभिषेक

नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा कि ओलंपिक खेल स्थगित होने से लय और एकाग्रता बरकरार रखना काफी अहम रहेगा पर वह इसके लिए तैयार है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन होने से आजकल खिलाड़ियों का अभ्यास रुका हुआ है। इस निशानेबाज ने कहा, ‘लय हासिल करना और फिर उसे बरकरार रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि निशानेबाजों को लय बरकरार रखने के लिए पूरे साल अभ्यास करना पड़ता है। साथ ही कहा कि ओलंपिक एक साल तक के लिए स्थगित होने से हमें तैयारी के लिए अधिक समय मिलेगा।’ तीस साल के अभिषेक लाकडाउन के कारण चंडीगढ़ स्थित अपने घर में ही हैं। इस दौरान उनका ध्यान गुरुग्राम के अतिथिगृह में है जहां एससीएटीटी सहित उनके अभ्यास का सारा साजो-सामान रखा हुआ है। एससीटीटी सेंसर युक्त एक अत्याधुनिक उपकरण है। निशानेबाज इसका इस्तेमाल अंदर और बाहर दोनों में अभ्यास के लिए करते हैं। इससे उन्हें खेल में हो रहे सुधारों का पता चलता है। वह दो-तीन दिनों के लिए अपने माता-पिता से मिलने चंडीगढ़ गये थे पर लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गये। इसलिए उन्हें अपने साजो-सामान के बिना ही अभ्यास करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के कारण अभिषेक को अपने अभ्यास के साथ समझौता करना पड़ रहा है पर उन्हें काफी समय बाद घर में रहने की भी खुशी मिल रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *