नई दिल्ली। महंगाई की मार से आम जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है। अब आम जनता को फ्री में बिजली मिलने वाली है। इसके लिए आप को अपने छत पर सोलर पैनल लगाना होगा। दरअसल केंद्र सरकार देश में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना चला रही है।
सोलर रूफटॉप योजना से केंद्र सरकार देश में अक्षय उर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है। रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार इसके लिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी देती है। अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर आप बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक काम कर सकते हैं। बता दें कि सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलेगी और इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में 5-6 वर्षों में खर्च का भुगतान हो जाएगा। इसके बाद आपको अगले 19-20 वर्षों तक सोलर से बिजली का फ्री में फायदा मिलेगा।