‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और शरवरीकि, फिर अचानक रोने लगीं एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और शरवरी (Sharvari) की हाल ही में फिल्म ‘बंटी बबली-2’ (Bunty Bubbly-2) सिनेमाघरों में 19 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म का प्रमोशन हालांकि जोरो शोरो से किया गया था मगर वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। इन सब के बीच यह तीनों सेलेब बतौर गेस्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे। इस दौरान कृष्णा ने कुछ ऐसा किया, जिससे रानी की आंखों से आंसू छलक उठे। और शूटिंग भी रोकनी पड़ गई। वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अर्चना बोल रही हैं कि शो की शूटिंग बीच में थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा क्योंकि हंसते-हंसते रानी रोने लगीं। वीडियो फिल्म के प्रमोशन के दौरान का है, जो आज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। तो जब यह तीनों कलाकार पहुंचे थे, तो वहां कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लुक मं एक्ट करने के लिए आए। उन्होंने बच्चन जी की आवाज़ में हंसी-मजाक का लेवल इतना बढ़ा दिया कि लोगों के हंसते-हंसते पेट में दर्द हो गया. आंखों से आंसू आ गए

शेयर करें