छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा, गिरा पिघला हुआ लोहा

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 3 में दोपहर करीब तीन बजे एसएमएस तीन में रोज की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। कास्टर 3 में लेडल कार में हॉट मेटल ले जाया जा रहा था। अचानक हुक टूटने से झटके से लैडल पंचर हो गया । इससे लैडल के बड़े होल से बड़ी मात्रा में पिघला हुआ हॉट मेटल छलककर ट्रैक के आसपास फैल गया। एसएमएस के कास्टर एरिया के करीब तीस से पैंतीस मीटर तक आसपास लगभग 180 टन हॉट मैटल गिरकर फैल गया। अचानक हुई इस घटना से कर्मचारियों केे बीच चीख पुकार के साथ भगदड़ मच गई। इस दौरान किसी कर्मचारी के घाटल होने की जानकारी नहीं है।

हॉट मैटल के फैलने से ट्रैक जाम हो गया वहीं आसपास रखे टेबल और चेयर और फट्टे जल गए । एसएमएस के कास्टर में क्रूड स्टील से ब्लूम और बिलेड तैयार किए जाते हैं। दुर्घटना के बाद अलार्म बचते ही दमकल गाड़ियां और डिजास्टर टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया। यूनियन सूत्रों के मुताबिक यदि समय रहते सजगता नहीं बरती गई होती तो एक बड़ी दुर्घटना हो जाती और जनहानि भी होती। यूनियनों ने इसे प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए सुरक्षा चौकस करने की मांग की है।

शेयर करें