कोरोना के खिलाफ राजधानी पुलिस ने तैयार किया अनूठा ड्रोन

रायपुर। कोरोना के खिलाफ सेनेटाइजेशन को अचूक हथियार माना गया है। सेनेटाइज्ड रखकर ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिवार को भी कोरोना से बचाया जा सकता है लेकिन बाजार में कई जगहों पर भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है लिहाजा संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है इन हालातों से निपटने के लिए रायपुर पुलिस ने एक अनूठा आविष्कार किया है। दरअसल राजधानी पुलिस ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो उड़ते हुए इलाके को छिड़काव के साथ सेनेटाइज कर सकता है। खास बात ये है कि इसके लिए ना तो मैनपावर की जरूरत होती है और ना ही छिड़काव के लिए भारी.भरकम मशीन की जरूरत होती है। करीब 5 लीटर सेनेटाइज्ड लिक्विड लेकर ये ड्रोन उड़ सकता है और 15 से 20 मिनट तक लगातार उड़ते हुए छिड़काव कर सकता है। एक मिनट के भीतर करीब ये ढ़ाई हजार स्कावयर फीट को कवर कर लेता है लिहाजा बहुत तेजी से इलाके को सेनेटाइज्ड करने में इससे मदद मिलेगी। राजधानी के लिए ड्रोन के जरिये सेनेटाइजेशन करना बेहद कारगर माना जा रहा है क्योंकि इलाके में कई गलियां और भीड़ भाड़ वाला इलाका है जहां सामान्य तरीके से छिड़काव नहीं किया जा सकता है। उन इलाके में इस ड्रोन की मदद ली जा सकती है।

आपको बता दें कि राजधानी में लाकडाउन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है बावजूद कुछ इलाकों में लोग इक्टठा हो जाते हैं। बाजारों में सुबह.सुबह भीड़ लग जाती है ऐसे में उन इलाकों में ये ड्रोन वाकई में कोरोना का रामबाण बन सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *