नई दिल्ली/रायपुर। ओमिक्रॉन तिगुनी तेजी से फैल रहा है। इससे निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्थानीय जरूरत के अनुसार लोगों की गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के बारे में फैसला करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेशों का पालन करने को कहा है। गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को भेजे पत्र में कहा, ओमिक्रॉन तिगुनी तेजी से फैल रहा है। देश में इसके 578 मामले सामने आ चुके हैं।