उनकी सोच सामाजिक सरोकार की पूरे शहर में साहब की की चर्चा
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक के करमापटपर स्थित फॉर्चून नेत्रहीन विशेष विद्यालय के आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज नया साल के दिन की शुरुआत की। उन्होंने नेत्रहीन बच्चों से केक कटवा कर बच्चों के साथ नया साल की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों और संस्था के प्रबंधकों को नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान संस्था के नेत्रहीन छात्रों ने वाद्ययंत्रों के माध्यम से मनमोहक संगीतमय प्रस्तुति दी। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौक़े पर संयुक्त कलेक्टर महासमुंद श्री भागवत जायसवाल. एसडीएम बागबाहरा श्री राकेश गोलछा और संस्था के स्टाफ़ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बच्चों को नववर्ष के अवसर पर मिष्ठान्न का वितरण किया और बच्चो के साथ केक काटकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी। कलेक्टर एवं सभी अधिकारियों ने बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये और संस्था के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, एसडीएम श्री राकेश कुमार गोलछा, सीईओ सुश्री पूजा बंसल, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर सुश्री सृष्टि चंद्राकर, तहसीलदार श्री रमेश मेहता, नायब तहसीलदार सुश्री सुशीला साह, बीईओ श्री के.के. वर्मा साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह की यह सोच व सामाजिक सरोकार के काम लोगों के बीच सराहनीय बन गए हैं। पूरे शहर में साहब की सोच की चर्चा की जा रही है। इससे पहले उन्होंने पिछले माह 12 दिसंबर को अपना जन्म दिन महासमुंद में दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया था। उनकी पत्नी श्रीमती सिंह ने उपहार में तब दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े दिए थे ।