मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखेगी टीम मुक्तिधाम
बेतवा श्रम वीरो की सेवा एवं समर्पण याद रखेंगे बेतवा बासी-मनोज पांडे
विदिशा। कितनी भी काली स्याह रात क्यों ना हो वह सवेरा होने से नहीं रोक सकती और यही भाव समाज के लिए किए गए लोगों द्वारा सेवा कार्य जो जनजागृति तथा समाज के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे द्वारा आयोजित बेतवा निर्मल अभियान के 45 वे दिवस के श्रमदान के दौरान कहे गए। संस्था सचिव मनोज पांडे पांडे के मुताबिक पिछले 45 दिनों से लगातार बेतवा को सदानीरा बनाने के लिए बेतवा वीरों के श्रम समर्पण तथा सेवा के भाव को बेतवा वासी कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम विदिशा वालों की पहचान ही बेतवा मां है और इसलिए हम पहले बेतवा वासी कहलाते हैं। संस्था सचिव मनोज पांडे के अनुसार जिस प्रकार 45 दिनों से लगातार अपनी जीवनदायिनी मां बेतवा को बचाने के लिए 65 से अधिक संगठन समाजसेवी जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं एवं अधिकारीगण इस अभियान के साक्षी बने उससे यह नितांत सत्य हो चुका है की हम सभी का मन निर्मल है और अब ठान लिया है कि हम बेतवा को सदानीरा बनाकर ही दम लेंगे। मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव के मुताबिक बेतवा निर्मल अभियान की सफलता का राज अब सामने दिखाई देने लगा है जब बेतवा वासी घाट घाट पर श्रमदान करके अपने बेतवा मैया के जल के प्रति ऋण की अदायगी करने के लिए कमर कस चुके हैं। गौरतलब है कि भारी सर्दी कोहरे के बावजूद भी बेतवा की श्रम वीर बेतवा को निर्मल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हम ना केवल बेतवा जो हमारी सनातनी परंपरा और संस्कृति की संवाहक है बल्कि बेतवा पर श्रम साधना करके हम अपने अंदर शारीरिक बीमारी को भी दूर करने का अनुपम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा तो ऐसा मानना है की निस्वार्थ भाव से बेतवा के लिए की जा रही श्रम साधना से हम शरीर के अंदर एक ऊर्जा विकसित कर रहे हैं जिसके कारण कोरोना जैसी बीमारी लड़ने के लिए भी हम अपना शरीर मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रम शक्ति से ही हम अपने अंदर एक ऐसी प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर रहे हैं जो हमारे शरीर को एंटीबॉडी बनाते हुए किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए काफी है। शासन प्रशासन को भी चेतावनी भरे लहजे में संस्था सचिव ने कहा कि अब बेतवा पर जनजागृति जन आंदोलन का ऐसा सैलाब और समर्पण देखने के बाद अगर प्रशासन नहीं जागृत होता है तो यह प्रशासन का सबसे बड़ा नकारा पन साबित होगा। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि हम और हमारी टीम जल्दी ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बेतवा नदी के संपूर्ण विकास के लिए एक खाका तैयार करके बेतवा के शुद्धिकरण बेतवा के घाटों तथा उनके जीर्णोद्धार के लिए चर्चा करेगी। बेतवा निर्मल अभियान के 45 वे लगभग डेढ़ ट्राली मिट्टी श्रमदान के माध्यम से नदी के बीच से निकालकर छोटे पुल के पास के एरिया के गड्ढे भरने का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव मनोज पांडे पूर्व जनपद सीईओ हरिनारायण शर्मा गल्ला मंडी के वर्क व्यापारी मान सिंह रघुवंशी लालाराम रघुवंशी संतोष गुप्ता खिदमत ग्रुप के सोहेल अहमद परवेज खान आसिफ पटेल रविदास समाज के संजय अहिरवार जय प्रकाश मीणा मुकेश कुशवाह सत्यम ताम्रकार सुधीर जैन डॉ हेमंत विश्वास विमलेश सक्सेना महेश बैरागी शशांत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।