मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में अध्यक्ष श्री के.पी. खांडे के नेतृत्व में आए गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को नव वर्ष की बधाई देते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी लोगों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डॉक्टर जे आर सोनी, श्री सुंदरलाल जोगी, श्री चेतन चंदेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।