लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुए हिंसा मामले में एसआईटी ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल किया है। 5 हजार पेज की इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है
रिपोर्ट्स के अनुसार चार्जशीट में पुलिस ने आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपी बताया है। वहीं यह भी बताया गया है कि आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था। बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में ये हिंसा हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी।