कोलकत्ता पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और राज्य मंत्री अरूप बिस्वास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
देश में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। रविवार 2 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में देश में कोरोना के 1.23 लाख मामले दर्ज किए गए। यह 12 हफ्ते में सबसे ज्यादा मामले थे। इससे पिछले हफ्ते (20-26 दिसंबर) में 41,169 मामले सामने आए थे। यानी, एक हफ्ते में देश में कोरोना संक्रमण की दर लगभग तीन गुना हो गई। मामलों में 82 हजार की बढ़ोतरी हुई।