दुर्ग. 15 से18 वर्ष बच्चो के वैक्सीनेशन मे खामियों को लेकर भाजपा ने उठाई आवाज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कामन वैक्सीन सेंटर चालू करने कि मांग
कोरोना वायरस से वयस्कों के बाद बच्चो को भी बचाने 3 जनवरी से प्रारंभ किए गए 15 से18 वर्ष के बच्चो के टीकाकरण मे खामियों को लेकर जिला भाजपा वैक्सीनेशन प्रभारी व जिलामंत्री दिनेश देवांगन के नेतृत्व में आज भाजपा नेताओ ने जिलाधीश के नाम तहसीलदार सिद्धार्थ शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर बच्चो के वैक्सीनेशन मे विसंगतियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए केवल स्कूली बच्चो को टीका लगाने के बजाए शाला त्यागी बच्चे व पढ़ाई छोड़ चुके स्लम एरिया के बच्चो सहित सभी वर्ग के किशोरों के लिए कामन वैक्सीन सेंटर चालू करने कि मांग कि है इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,दीपक चोपड़ा,आई टी सेल संयोजक राजा महोबिया,जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू,मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, कृष्णा निर्मलकर विश्वनाथ देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को बच्चो के वैक्सीनेशन मे खामियों लेकर जानकारी देते हुए भाजपा के टीकाकरण प्रभारी व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना वायरस से वयस्कों के जीवन बचाने 140 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराने के बाद नए साल में कोरोना कि तीसरी लहर से बच्चो के भी जीवन सुरक्षित रखने देशभर में 3जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चो के लिए भी टीकाकरण चालू कराए है किंतु यहां दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि शासन काल में स्वास्थ्य विभाग महकमा बच्चो को टीका उपलब्ध कराने में भी भेदभाव कर रही है क्योंकि वर्तमान मे स्कूलों में चल रही टीकाकरण कार्य मे केवल उक्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को ही टीका लगाया जा रहा है जबकि अन्य वर्ग के बच्चे जिसमे स्लम एरिया के पढ़ाई छोड़ चुके बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाने के बजाय उन्हें वापस लौटाया जा रहा है इसी प्रकार कालेजों मे प्रथम वर्ष के सैकड़ों छात्रों छात्राएं जो कि 18 वर्ष पूर्व कि आयु के है वे भी टीका लगवाने भटक रहे है चूंकि अभी कोरोना कि तीसरी लहर चालू हो गई है और विशेषज्ञों व डॉक्टरों ने छोटे बच्चो को ज्यादा खतरा बताया है तो ऐसे में केवल निर्धारित तिथि व स्कूल में उक्त दिवस केवल उसी स्कूलो के बच्चो को टीका लगाने की नीति से अन्य वर्ग बच्चे वैक्सीन के डोज लगवाने से वंचित हो रहे है अतः प्रतिदिन जिले व शहर में सभी वर्ग के बच्चो के लिए कामन वैक्सीन सेंटर चालू करना चाहिए ताकि टीकाकरण कार्य भेदभाव रहित प्रधानमंत्री मोदी जी के मंशानुरूप सभी प्रकार के बच्चो को उपलब्ध हो सके इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस खामियां को स्वीकार करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही बच्चो के लिए कामन वैक्सीन सेंटर चालू करने का आश्वासन दिया।