मुंबई। छोटे परदे का पापुलर शो ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएंगे। दोनों की जोडी लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों हाल ही में एक गाने ‘भुला दुंगा’ में साथ नजर भी आए और खास बात तो यह है कि गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि ‘भुला दुंगा’ की सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक बार फिर दो म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ सकते हैं। इस बात का खुलासा ‘मुझसे शादी करोगे’ के कंटेस्टेंट मयूर वर्मा ने एक इंटरव्यू में किया। मयूर वर्मा ने अपने इंटरव्यू में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए कहा, “शहनाज और सिद्धार्थ के दो गाने और आ रहे हैं साथ में। उनकी कैमेस्ट्री को दुनियाभर में काफी फेमस हो चुकी है। लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।” हालांकि, शहनाज और सिद्धार्थ के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए कनाडा में शूटिंग करेंगे। शहनाज ने कहा, “म्यूजिक वीडियो के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करना काफी अच्छा था। जैसे ही हम दोबारा मिले, शो की सारी खूबसूरत यादें ताजा हो गईं। यह पहली बार था, जब हमने साथ में एक्टिंग की थी और यह वातावरण भी काफी अलग था। मुझे बहुत खुशी है कि लोगों ने हमारे वीडियो को पसंद किया और उसे बार बार देखा।” बता दें कि भुला दुंगा के अलावा बिग बॉस 13 में भी दोनों की कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना भुला दुंगा ने एक हफ्ते में ही 45 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिये थे। ‘बिग बॉस 13’ के बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने भुला दुंगा के जरिए पहली बार किसी प्रॉजेक्ट में साथ काम किया था।